International Women’s Day by Vishwa Hindi Academy Mumbai And Malwa Rang Manch Celebration And Felicitations With Press Conference
विश्व हिंदी अकादमी मुंबई और मालवा रंगमंच समिति की ओर से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सम्मान समारोहआयोजित किया गया। मुक्ति ऑडिटोरियम अंधेरी में 7 मार्च 2021 को आयोजित इस कार्यक्रम में गीत, संगीत, नृत्य और कविता की मनभावनप्रस्तुति हुई। गायक रॉकस्टार चिंतन बाकीवाला ने मां और बहन पर गीत सुना कर समा बांध दिया। सिंगर मीनू सिंह नेमनमोहक नृत्य और गीत पेश किया। गायक केसी गुप्ता और गायिका संगीता पंत ने युगल गीत पेश किया। अंत में कॉमेडीकिंग सुनील पाल ने हास्य की बौछार से सबको तरबतर कर दिया। लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित प्रतिष्ठित उद्योगपति रानी पोद्दार, मुक्ति फाउंडेशन की चेयर पर्सन स्मिताठाकरे, शास्त्रीय गायिका डॉ सोमा घोष और जीएसटी कमिश्नर केसी गुप्ता ने इस अवसर पर कला, साहित्य, संस्कृति तथासामाजिक गतिविधियों में सक्रिय प्रतिभाशाली महिलाओं को उनके विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया।सामाजिक कार्यकर्ता मेधापाटकर ने आन लाइन और सम्मानित महिलाओं समता मल्होत्रा, आशा वीरेंद्र कुमार मिश्रा, ममता सिंह, स्वाति सरीन, अलकाभार्गव, संगीता पंत, उल्का मयूर, मिताली धूत, किंजल शाह, कार्तिक टैरी रज़ा, श्रीजिता बनर्जी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस परअपने विचार व्यक्त किए। संध्या राय ने कार्यक्रम का संयोजन किया। संस्थाध्यक्ष केशव राय ने प्रस्तावना पेश की। शायरसिने गीतकार देवमणि पांडेय ने समारोह का संचालन किया। इस अवसर पर सिने जगत की कई हस्तियां उपस्थित थीं। निर्माता सरिता पाल, गीतकार समीर अंजान, मंजू गौतम, निर्माताकिन्नरी मेहता और अभिनेता जय मेहता, आयुर्वेदाचार्य डॉ प्रकाश टाटा, बाल कलाकार अर्नव टाटा, नेहा, माया, पूनम, सुशीलाऔर शांता ने अपनी मौजूदगी से आयोजन की गरिमा बढ़ाई। लेखक शशि दुबे की पुस्तक “मैं, शहर और बारिश का लोकार्पण किया गया। सतीश सिंह और यशवंत चौहान ने ओजस्वीकविता का पाठ किया दीपक भानुशाली, राकेश सबरवाल, कमाल मलिक, अशोक शेखर, हबीब मीठीबोरवाला इस कार्यक्रम मेंविशेष रूप से मौजूद थे। ———DSA Bollywood Channel 8108925888 by P.R. And promotion.